भगवानपुर पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की, पुलिस ने मुबारकपुर गांव से भाड़ी मात्रा में में विदेशी शराब बरामद किया है । इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुबारकपुर गांव में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल 2उक्त सूचना पर थाने के ए0एस0आई0 अमित कुमार पुलिस बल के साथ मुबारकपुर गांव पहूंच कर छापेमारी की जिसमें स्वर्गीय मुसहरू साह के पुत्र अवधेश साह के घर के नजदीक झाड़ी से 375एम एल का 6 पीस इंपीरियल ब्लू ,एवं 180एम एल का 20पीस ऑफिसर चुवाईस फ्रूटी अंग्रेजी शराब बरामद किया एवं शराब कारोबारी मुबारकपर निवासी स्वर्गीय मुसहरु साह के पुत्र अवधेश साह को गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या112/2024दर्ज कर व्यवहार न्यायालय बेगुसराय भेज दिया गया।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article