बेगूसराय में जीविका दीदी कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने किया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के लिए आज का दिन खास दिन रहा। आज बेगूसराय में जीविका दीदियों के उत्थान के लिए जीविका दीदी कौशल विकास केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसमें केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह, बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला सहित बेगूसराय के स्थानीय विधायक एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए काम करते हैं और इसी के तहत जीविका दीदियों को स्वरोजगार की ओर आकृष्ट करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Midlle News Content

आज एनएसडीसी एवं निफ्ट के सहयोग से बेगूसराय में कार्यरत लगभग 3 लाख 50 हजार जीविका दीदियों को बारी-बारी से प्रशिक्षित किया जाएगा जिसमें बुनाई कढ़ाई से लेकर अन्य तरह के काम का उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वह स्वरोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे तथा पारिवारिक रूप से भी समृद्ध हो सकेंगे।

डीएम तुषार सिंहला ने कहा कि बेगूसराय के लिए यह खास दिन है दो माह पूर्व भी जीविका दीदियों के लिए कई उत्थान के काम किए गए थे और आज जीविका दीदी कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन होने के बाद जीविका दीदियों के उत्थान में चार चांद लग जाएंगे एवं वह स्वरोजगार कर सकेंगे जिससे कि समाज एवं उनके परिवार का विकास होगा ।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -