जमुई सांसद अरुण भारती ने की शिरकत
डीएनबी भारत डेस्क
झारखंड विधानसभा में लोजपा की जीत के बाद बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बैनर तले बिहार शरीफ आइएमए के सभागार में समीक्षा बैठक का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जमुई सांसद सह बिहार प्रभारी अरुण भारती ने शिरकत की। समीक्षा बैठक के दौरान सांसद अरुण भारती ने कहा कि एक राजनीतिक दल के तौर पर हमारा सभी 38 जिलों में के 243 विधानसभाओं पर तैयारी होगी। आगामी विधानसभा के चुनाव की तैयारी बिहार के सभी जिलों और सभी विधानसभाओं पर होगी। लेकिन गठबंधन पर किस सीट पर चुनाव कहां लड़ेंगे इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से थोड़ी बहुत चलेंगे होगा बावजूद हम लोग फुल मेजॉरिटी के साथ विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर वापस आने का काम करेंगे। एनडीए विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किया गोवा में लड़ेगी।
डीएनबी भारत डेस्क