बिहार में लालू यादव एवं उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का सुपड़ा साफ हो गया:- केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/महाराष्ट्र एवं झारखंड में विधानसभा चुनाव एवं उत्तर प्रदेश तथा बिहार में उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने बता दिया कि संजय रावत एवं पवार जैसे लोगों के बर बोले पन का क्या नतीजा हो सकता है । साथ ही साथ उन्होंने उद्धव ठाकरे पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि संजय राउत के चक्कर में आज उद्धव ठाकरे भी कहीं के नहीं रहे।
महाराष्ट्र की जनता ने दो तिहाई सीट देकर एनडीए में अपना विश्वास व्यक्त किया है । वहीं उन्होंने लालू यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव पर भी पलटवार करते हुए कहा की बिहार में लालू यादव एवं उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का सुपड़ा साफ हो गया। खासकर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को अपने मुंह की खानी पड़ी है । वहीं उन्होंने झारखंड को लेकर कहा की झारखंड में अप्रत्याशित परिणाम आए हैं इस पर भी मंथन किया जाएगा ।
विपक्ष के द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि जब तेलंगाना एवं अन्य जगहों पर कांग्रेस की जीत होती है तो वहां का इबीएम ठीक रहता है और वही जब महाराष्ट्र में उन्हें हार का सामना करना पड़ा तो आज ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष को आरे हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें अपने करनी का फल समझ में नहीं आ रहा वह लोग सिर्फ अनाप-शनाप बयान बाजी कर ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क