समस्तीपुर में वीआईपी पियक्कड़ों को मिलेगा वीआईपी हाजत की सुविधा, कानून के उल्लंघन के बावजूद…

DNB Bharat Desk

 

ज़िला उत्पाद विभाग में वीआईपी हाजत की व्यवस्था। वीआईपी के लिए हाई प्रोफाइल कुत्ते रखेंगे निगरानी

डीएनबी भारत डेस्क 

उत्पाद विभाग कार्यालय समस्तीपुर में आपका स्वागत है। अगर, आप जनप्रतिनिधि हैं, सरकारी विभाग के कर्मी हैं अथवा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं तो उत्पाद विभाग कार्यालय समस्तीपुर में आपके लिए विशेष रूप से सुसज्जित वातानुकूलित हाजत का इंतजाम किया गया है। ताकि शराब मामले में पकड़े गए हाईप्रोफाइल लोगों के ऊपर मध निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही तो की जाए लेकिन उन्हें इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की तकलीफ का सामना न करना पड़े।

- Sponsored Ads-

उत्पाद विभाग के द्वारा हाईप्रोफाइल लोगों के लिए की गई इस तरह की व्यवस्था की चर्चा चारों ओर हो रही है। जैसे कि ऊपर बताया गया है वातानुकूलित सुसज्जित हाजत से स्पष्ट हो जाता है कि यह कोई साधारण हाजत नहीं है। इसमें दो गद्देदार बेड, उच्च स्तरीय सोफा और टेबल, पंखे के साथ अच्छी रोशनी वाले बल्ब तथा खिड़कियों पर उन्नत किस्म के पर्दे लगाए गए हैं। यह हाजत आम लोगों के लिए नहीं बल्कि खास लोगों के लिए है। जहां हाईप्रोफाइल लोगों के लिए करीब-करीब कई सितारा सुविधाओं से युक्त हाई प्रोफाइल हाजत की व्यवस्था की गई है।

वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ हाई प्रोफाइल हाजत में रखे गए लोगों की रखवाली के लिए एक विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्ते को भी रखवाली में तैनात किया गया है। जो विशेष रूप से हाईप्रोफाइल लोगों के ऊपर अपनी नजर बनाकर रखेगा। ताकि शराब मामले में पकड़े गए हाईप्रोफाइल लोगों के बारे में कहा जा सके कि उन्हें कुत्ते की नजर लग गई।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article