मृतक महिला की पहचान छैराही निवासी सीता देवी के रूप में की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात बाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई । घटना छौराही थाना क्षेत्र के सीहमा गांव की है। मृतक महिला की पहचान छैराही निवासी सीता देवी के रूप में की गई है। मृतका के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि आज सीता देवी किसी काम बस सड़क पार कर रही थी उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई ।
आनन फानन में परिजनों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में ही सीता देवी की मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। फिलहाल परिजनों के द्वारा छौराही थाने की पुलिस को उक्त घटना के संबंध में जानकारी दी गई। तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है ।
डीएनबी भारत डेस्क