बेगूसराय में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 159 वाहनों से 10 लाख 05 हजार 05 सौ रूपया किया गया जुर्माना

DNB Bharat

 

बेगूसराय में परिचालन नियम का पालन नहीं किये जाने पर की गई कार्यवाई

डीएनबी भारत डेस्क 

जिलाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा लगातार वाहन चेकिंग अभियान के तहत 159 वाहनों के विरूद्ध की गई कार्यवाई में 10,05,500/- (दस लाख पाँच हजार पाँच सौ) किया गया जुर्माना ।

- Sponsored Ads-

20 नवम्बर बुधवार को जिलाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार चालये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी बेगूसराय के साथ मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक, चलंत दस्ता सिपाही तथा होमगार्ड के सम्मिलत प्रयास से शहर के विभिन्न स्थानों पर परमिट, ओवर लोडिंग, हेलमेट चेकिंग, बिना चालन अनुज्ञप्ति तथा अन्य परिवहन नियमों तथा धाराओं के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

बेगूसराय के विभिन्न स्थानों ट्रैफिक चौक, बस स्टैण्ड, पावर हाउस रोड, टाउनसीन गेट, विश्वनाथ नगर, पटेल चौक के पास लगभग 7-8 घटा यह चेकिंग अभियान चलाया गया। बताते चलें कि सड़क सुरक्षा, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान परमिट, ओवर लोडिंग, हेलमेट चेकिंग, बिना चालन अनुज्ञप्ति तथा अन्य परिवहन नियमों तथा धाराओं के उल्लंघन करने के विरूद्ध दिनांक-20.11.2024 को 159 वाहनों के विरूद्ध 10,05,500/- (दस लाख पाँच हजार पाँच सौ) शमन की राशि वसूल की गयी।

सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा बताया गया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा। सभी आमलोगों से अपील है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचें।

TAGGED:
Share This Article