सनातन धर्म ही भारत राष्ट्र की आत्मा हैं,जिसे ऋषियों और कवियों ने युग युग से संजोया हैं – डॉ धनाकर ठाकुर

डीएनबी भारत डेस्क

सनातन धर्म ही भारत राष्ट्र की आत्मा हैं,जिसे ऋषियों और कवियों ने युग युग से संजोया हैं।इसी कड़ी में मिथिला के महान कवि विद्यापति ने शिव के लिए नचारी और राधा कृष्ण के लिए पद लिखकर घोर मुस्लिम काल में सनातन धर्म को बचाने का काम किया था। महाकवि विद्यापति पूरे पूर्वोत्तर भारत में मध्य युगीन कवियों के भी प्रेरणा पुंज बनें। उक्त बातेंसर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ सिमरिया धाम के ज्ञान मंच पर स्वामी चिदात्मन वेद विज्ञान अनुसंधान संस्थान के तत्वावधान में त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन के गोष्ठी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संशोधन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संस्थापक डॉ धनाकर ठाकुर ने कहा ।

समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ जनार्दन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय चेतना और सनातन धर्म में एक खास अभिन्नता दिखाई पड़ती हैं, जो मिथिला वनाम विद्यापति के साहित्य में दिखाई पड़ता है। सम्मानित अतिथि डॉ राम पुनीत झा ने कहा कि विद्यापति एक रससिद्ध कवि हैं। अतिथि श्याम बाबू ने कहा कि सनातन ही संस्कार, धर्म,कर्म और मर्म की जननी है। समारोह में राज किशोर जी ने कहा कि महाकवि विद्यापति ने मिथिला संस्कृति की मधुर भाव, उसकी विस्तारित जनमानस में स्तुति और राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में अपनी महती योगदान को अंतिम दम तक करते रहे। विषय प्रवेश प्रो अवधेश कुमार झा जी ने करते हुए कहा कि आज हम विश्व शांति के लिए राष्ट्र कल्याण के लिए महाकवि विद्यापति जी का स्मृति पर्व मना रहे हैं।

प्रो झा ने सनातन धर्म को मानव से मानव को जोड़ने वाला बताया,जिसकी आज और अधिक जरूरत हैं। समारोह के दूसरे दिन महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का उद्घाटन आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व सर्वमंगला के व्यवस्थापक रविन्द्र ब्रह्मचारी जी ने सभी सम्मानित अतिथियों को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग चादर और पुष्पहार से सम्मानित किया। समारोह का संचालन संस्थान के सचिव सत्यानंद जी किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव प्रो. पी. के. झा “प्रेम” ने किया।इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित नारायण झा ने स्वस्तिवाचन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। स्मृति समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ विजय कुमार झा, सर्वमंगला परिवार के श्याम सनातन,राम भारद्वाज, लक्ष्मण जी, सदानंद जी, रंजना जी, दिनेश झा, विपिन जी, आदि लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -