लखीसराय में छठ महापर्व पूजा के अवसर पर अखंड रामधुनी का आयोजन

DNB Bharat

आयोजक समाजसेवी कृष्णा पासवान उर्फ छोटू एवं लखीसराय नगर परिषद वार्ड पार्षद रेणु कुमारी ने देश शांति, मनाव कल्याण और भाईचारे की कामना की।

डीएनबी भारत डेस्क 

सूर्य उपासना का महापर्व छठ का पहला अर्घ आज शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को श्रद्धालुओं के द्वारा  दिया जाएगा। इसी मौके पर लखीसराय के समाजसेवी कृष्णा पासवान उर्फ छोटू एवं लखीसराय नगर परिषद वार्ड संख्या- 29 की वार्ड पार्षद रेणु कुमारी के द्वारा फीता काट कर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर अखंड रामधुनी का आयोजन और उद्घाटन किया गया।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक कृष्णा पासवान और रेनू कुमारी ने कहा कि छठ मैया और भगवान राम लखीसराय नगर वासियों सहित समस्त देशवासियों का कल्याण करें भला करें और उत्थान करें पूरे देश में शांति हो भाईचारा कायम हो यही कामना है। अखंड रामधुनी कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु और छठवर्ती उपस्थित हुए। जहां भजन कीर्तन के साथ अखंड रामधूनी से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में सराबोर था।

लखीसराय संवाददाता सरफराज 

Share This Article