वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत में श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी श्रधालुओं की भीड़

DNB Bharat Desk

वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत स्थित चक्री नाथ महादेव मठ में आयोजित नौ दिवसीय श्री मध भागवत कथा के छठे दिन बनारस से पधारे कथा वाचक पंद्रह वर्षीय किशोरी वैदेही शरण व्यास जी के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, धरा धाम पर अत्याचारियों के सम्नार्थ अवतरित वाल स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण से मिलने आए भुत भावन भगवान भोलेनाथ को भी करना पड़ा इंतजार ।

- Sponsored Ads-

वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत में श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी श्रधालुओं की भीड़ 2माखन चोरी, और वाल लिलाओं से संबंधित रोचक संगीत मय कथाओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर झुमने गाने और ताली बजाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था।

वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत में श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी श्रधालुओं की भीड़ 3मानो वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण पधारें हुए हैं और गोपीयों के साथ वाल लिलाओं को कर रहे हों। यजमान के रूप में मौके पर मौजूद पूर्व प्रखंड प्रमुख फुलन देवी,अजय झा, अर्जून चौधरी, महेश्वर चौधरी, कुंदन साह समेत हजारों कि संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Share This Article