बड़गांव सूर्यपीठ और औंगारी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, दाल, कद्दू, चावल का सात्विक प्रसाद ग्रहण किया।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में लोक आस्था का पर्व छठ शनिवार को ‘नहाय-खाय’ से शुरू हुआ। ऐतिहासिक बड़गांव सूर्यपीठ और औंगारी धाम श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। व्रती महिलाओं ने पवित्र तालाबों में स्नान कर सूर्यदेव की पूजा की और सात्विक भोजन ग्रहण किया।

भोजन के रूप मे दाल कद्दू चावल का प्रसाद बनाकर प्रसाद के रूप मे छठ वर्तियों ने ग्रहण किया.द्वापर युग से जुड़े औंगारी धाम के प्राचीन सूर्य मंदिर और सूर्यतालाब पर विशेष भीड़ रही। प्रशासन ने घाटों की सफाई, पानी, बिजली, सुरक्षा और चिकित्सा जैसी व्यवस्थाएँ की हैं।

रविवार को खरना होगा, सोमवार की शाम डूबते सूर्य को और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पर्व संपन्न होगा। नालंदा के घाट इन दिनों श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हैं।
डीएनबी भारत डेस्क