वीरपुर में नौ दिवसीय अखंड सीता राम नवाह यज्ञ शुरू, लोगों में उत्साह

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 भैरव स्थान मंदिर के प्रांगण में सोमवार को पंडित राज पल्लव झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और ग्रामीणों के करतल ध्वनि के साथ नौ दिवसीय अखंड सीता राम नवाह यज्ञ प्रारम्भ किया गया है।

- Sponsored Ads-

ब्रती झुलो राय, संजय सिंह समेत नवाह आयोजन समिति के नाथो प्रसाद सिंह,राज कुमार सिंह, बाबू साहेब झा,राजू झा, मनोज राय आदि लोगों ने बताया कि गांव में सुख समृद्धि के साथ समाजीक समरसता बनी रहे इस उद्देश्य से भैरव बाबा मंदिर के प्रांगण में पिछले दस वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष अखंड सीता राम नवाह यज्ञ का आयोजन किया जाता रहा है।

वीरपुर में नौ दिवसीय अखंड सीता राम नवाह यज्ञ शुरू, लोगों में उत्साह 2इस से पहले नवाह यज्ञ का विधिवत उद्घाटन मुखिया पुनम देवी ने फिता काट कर किया। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से जहां धार्मिक विचार धारा मनुष्यों के हृदय में जागृत होती है वहीं समाज में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा भी मिलती है। मौके पर फोटो झा, सुरेश मिश्र, राम लगीना राय, उमेश झा समेत सेकरों ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article