डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का शुभारंभ शपथ ग्रहण समारोह के साथ किया गया। यह समारोह प्रशासनिक भवन के लॉन में आयोजित हुआ, जिसमें बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में कई वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी. आर. के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एस. जी. वेंकेटेश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एस के सरकार, महाप्रबंधक (सतर्कता) एन राजेश, अन्य महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
वही सत्य प्रकाश ने कर्मचारियों को सतर्कता शपथ दिलाई, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को बल मिला। शपथ के बाद, इंडियनऑयल के अध्यक्ष, सीवीओ और रिफाइनरी निदेशक के संदेश क्रमशः श्री जी आर के मूर्ति, एस जी वेंकटेश और एस के सरकार द्वारा पढ़े गए।महाप्रबंधक (सतर्कता) एन राजेश ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि पूरे सप्ताह में विद्यालयी छात्रों, गृहिणियों, डीजीआर, सीआईएसएफ के कर्मियों और ठेका श्रमिकों के लिए नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पोस्टर बनाना और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो जागरूकता और सहभागिता को प्रोत्साहित करेंगे।
समुदाय में सतर्कता का संदेश पहुंचाने के लिए, सत्य प्रकाश द्वारा एक सतर्कता जागरूकता एलईडी रथ को हरी झंडी दिखाई गई। यह रथ निकटवर्ती गांवों में यात्रा करेगा, जिससे लोगों में सतर्कता और ईमानदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।इन गतिविधियों के माध्यम से, बरौनी रिफाइनरी सतर्कता, पारदर्शिता और नैतिक आचरण की संस्कृति को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती है, जो सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है।
डीएनबी भारत डेस्क