शीतलहर जारी है, धूप भी बेगाना…’: समस्तीपुर के मशहूर शिक्षक बैजनाथ रजक ने गीतों से बच्चों को सिखाया ठंड से बचाव का मंत्र

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में खेल-खेल में गीत गाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए जाने जाने वाले टीचर बैजनाथ रजक का शीतलहर से बचाव को लेकर नया वीडियो सामने आया है।

 करीब 2 मिनट 21 सेकेंड के वीडियो में टीचर बच्चों को ठंड और शीतलहर से बचने की जानकारी दे रहे हैं। सामने आए वीडियो में टीचर एक क्लासरूम में दिख रहे हैं। 23 दिसंबर को बनाए गए इस वीडियो में शीतलहर से बचने के लिए गीत गाकर शिक्षक बैजनाथ रजक बच्चों को जागरूक करते हुए नजर आ रहे हैं। वह बच्चों को गीत गाकर बताते हैं… गाने के बोल…. ‘शीतलहर जारी है, धूप भी बेगाना, खुद को ठंड से बचाना’ है।

 शीतलहर जारी है, धूप भी बेगाना...': समस्तीपुर के मशहूर शिक्षक बैजनाथ रजक ने गीतों से बच्चों को सिखाया ठंड से बचाव का मंत्र 2टीचर ने गाना के जरिए अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों को गर्म कपड़ा पहनने, शरीर को गर्म कपड़ा से ढककर रखने, नंगे पांव नहीं चलने, ठंडा पानी से स्नान नहीं करने और गर्म खाना खाने की सलाह दे रहे हैं। इस दौरान क्लास रूम के ब्लैक बोर्ड पर शीतलहर से बचने को लेकर एक डायग्राम भी बनाया गया था। बच्चों को ठंड के दौरान कंबल और चादर को साथी बनाने की भी बात कर रहे हैं।

शीतलहर जारी है, धूप भी बेगाना...': समस्तीपुर के मशहूर शिक्षक बैजनाथ रजक ने गीतों से बच्चों को सिखाया ठंड से बचाव का मंत्र 3बैजनाथ रजक जिले के हसनपुर प्रखंड के प्राइमरी कन्या विद्यालय मालदह में लंबे समय से पदस्थापित हैं। अलग-अलग मौसम के लिए उनका वीडियो सामने आ चुका है। गर्मी के मौसम में लू से बचने, बारिश में बाढ़ से बचने, भूकंप, डायरिया, मेला में भीड़ भाड़ से बचने, गर्मी के छुट्टी में क्या करें जैसे कई शिक्षा परख बैजनाथ रजक का वीडियो सामने आ चुका है जिसे शिक्षा विभाग ने काफी सराहना की है और इसको लेकर उन्हें कई बार राज्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

 इस बार उनके नाम चयन राष्ट्रपति अवॉर्ड के लिए किया गया था। बिहार से प्रस्ताव केंद्र भेजा गया था। लेकिन अंतिम समय में उनका नाम कट गया।

Share This Article