सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीसीएम ने बच्चों को सीखाया हैंड वास

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में बच्चों हैंडवास के प्रति किया जागरूक।

डीएनबी भारत डेस्क 
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में पहली से 15 जून तक चल रहे सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की सफलता के लिए मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय मेघौल मेंं मंगलवार को हैंडवाश की ट्रेनिंग बच्चों को दी गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर के बीसीएम दयाशंकर पासवान ने स्कूल में हाथ धोने की प्रैक्टिस कराया। उन्होंने हाथ धोने के छह चरण से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि खाना खाने से पहले, शौचालय जाने के बाद और छोटे बच्चों को लेने से पहले स्वास्थ्य हित में हाथ धोना आवश्यक है।

- Sponsored Ads-

उल्टी दस्त से बचने हेतु हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवाश से अच्छी तरह से धोएं, ताकि खाना खाने के क्रम में आपके हाथों की गंदगी पेट में न जाए। इस गंदगी के कारण पेट में कीङा हो जाता है। हाथों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने से उल्टी दस्त की संभावना नगण्य हो जाएगी। मौके पर एएनएम प्रमीला कुमारी, एचएम सहित सभी शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

TAGGED:
Share This Article