गनीमत थी कि उस वक्त बस में एक भी यात्री नहीं थे सवार, मामला नगर थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव कॉलेज के समीप की है ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक भीषण हादसा होते-होते उसे वक्त टल गया जब सड़क किनारे खड़ी एक खाली बस में अचानक जोरदार आग पकड़ ली। आग लगते ही मौके पर अपरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । गनीमत थी कि उस वक्त बस में एक भी यात्री सबार नहीं थे और बस को शाम में कोलकाता के लिए रवाना होना था। अगर यात्री सवार रहते तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है की जय जगदंबे कंपनी का यह बस आज सुबह ही कोलकाता से बेगूसराय पहुंचा था और बस के स्टाफ के द्वारा इसे सड़क किनारे लगा दिया गया था । तभी दोपहर के बाद आज उसमें अचानक आग पकड़ ली। बस के स्टाफ को आशंका है कि किसी शरारती तत्व के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं नगर थाने की पुलिस ने उक्त मामले में गर्मी की वजह से आग लगने की बात बताई है। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव कॉलेज के समीप की है । मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने पूरी तरह आग पर काबू पा लिया है एवं स्थिति को सामान्य किया जा चुका है ।
डीएनबी भारत डेस्क