आम जनों से बेगूसराय पुलिस की अपील,आपातकालीन स्थिति में डायल करे 112

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में दुर्गा पूजा को देखते हुए बेगूसराय पुलिस ने जिले की जनता के लिए कुछ महत्वपूर्ण अपील और सुझाव जारी किया है। बेगूसराय पुलिस ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल भ्रमण के क्रम में हर संभव प्रयास करें कि वाहन का प्रयोग कम से काम किया जाए ।मेले में बच्चों और बुजुर्गों का ख्याल रखें। बच्चों के खो जाने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क करें।

हो सके तो बच्चों के पॉकेट में अभिभावक का मोबाइल नंबर एवं घर का पता लिखकर एक पर्ची डाल दें। मंदिरों एवं पंडाल के पास भीड़ भार वाली क्षेत्र में सतर्क रहें। संदेहासपद गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पंडाल में लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था और निर्देशों का अनुपालन करें। किसी भी प्रकार के नशे से बचें ताकि आप सुरक्षित रह सके और अपनी जिम्मेदारी का पालन कर सके ।

अपने समय का सही प्रबंधन करें ताकि आपको वापस घर लौटने में कोई समस्या ना हो ।निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें ।आपके द्वारा। अव्यवस्थित पार्किंग करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 डायल करें।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -