समारोह में बछवाड़ा विधानसभा के हजारों लोगों ने दही-चूरा भोज का आनंद लिया
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर सूर्य उत्तरायण होने के उपरांत मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के आवास शिवशक्ति ज्योति नगर सहिलोरी में आयोजित मकर मिलन सह अभिभावक सम्मान समारोह में बछवाड़ा विधानसभा के हजारों लोगों ने दही-चूरा भोज का आनंद लिया। इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गरीब दास ने कहा कि मकर मिलन समारोह का आयोजन पिछले कई दशकों से पूज्यनीय बाबूजी स्व रामदेव बाबू के द्वारा होते आ रही है मैं भी उन्हीं के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत रहता हूं और आगे भी उनके बताए रास्ते पर चलने को संकल्पित हूं।
यह पर्व समाजिक समरसता और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देता है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेगूसराय जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहा कि हम दशकों से बछवाड़ा के पावन धरती पर होने वाले इस समाजिक समरसता वाले मकर मिलन समारोह में शामिल होते आ रहे हैं और मकर संक्रांति की अपनी शुभकामनाएं आप सभी को देते आ रहा हूं लेकिन इस वर्ष का मकर संक्रांति मिलन समारोह खास है क्योंकि इसी साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है
तथा बछवाड़ा विधानसभा बेगूसराय जिला में कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है और मैं आप लोगों को मकर मिलन समारोह के अवसर पर यह आश्वस्त करने आया हूं कि मैंने पार्टी में प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष किसी भी कीमत बछवाड़ा विधानसभा का सीट गठबंधन में कांग्रेस पार्टी के खाते में लेने का अनुरोध किया हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हर परिस्थिति में इस बार यहां से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम विलास सिंह,लखन पासवान, रामनारायण सिंह, बछवाड़ा प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता, कांग्रेस नेता रजनीकांत पाठक, चुनचुन राय,अजीत सिंह, शशिशेखर राय, निशांत सिंह, खम्हार मुखिया अवनीश सिंह,
भगवानपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष पिंकी देवी, महिला प्रकोष्ठ जदयू के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, मंसूरचक प्रखंड प्रमुख जलस देवी, भगवानपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत चौधरी, बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख संजय चौधरी, पूर्व मुखिया रामबाबू तांती, मुखिया अनिल सिंह, सरपंच सुरेश राय, पूर्व मुखिया सीताराम यादव, मुखिया मुन्ना यादव, पूर्व मुखिया श्रीराम राय सहित सैकड़ों लोगों ने समारोह को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक, बुजुर्ग व आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र व माला देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर महतो व मंच संचालन पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने किया।
बेगुसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट