43वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में बिहार की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए जीता कांस्य पदक

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बीहट में विगत 25 से 29 सितंबर तक रोहतक ,हरियाणा में संपन्न हुए 43वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में बिहार की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए जीता कांस्य पदक । इस बाबत जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बिहार को चैंपियनशिप के विजेता आंध्रप्रदेश से 35-27,35-31 से हार का सामना करना पड़ा और चैंपियनशिप के अंकों के आधार पर हमारी टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बिहार बालक टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले किलकारी, बाल केंद्र मध्य विद्यालय, बीहट बेगूसराय के अंशु राज ने 39 वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के बेस्ट प्लेयर्स का खिताब अपने नाम किया ।

चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त करने वाले बिहार के बालक बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बेस्ट प्लेयर्स अवार्ड से पुरस्कृत अंशु राज व शानदार प्रशिक्षण देनेवाले प्रशिक्षक विकास कुमार सहित किलकारी बाल केंद्र, मध्य विद्यालय, बीहट से नेशनल चैंपियनशिप खेलने के लिए राज्य टीम में चयनित नैतिक कुमार और ललन कुमार का मध्य विद्यालय बीहट में प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, बाल केंद्र संयोजक वरिष्ठ शिक्षक अनुपमा सिंह तथा समन्वयक अभिनव कुमार उर्फ कुणाल ने मिलकर अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारे बच्चे विगत राज्य चैंपियनशिप में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करके चयनित हुए ।

43वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में बिहार की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए जीता कांस्य पदक 243 वीं बॉल बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए बिहार के 10 सदस्यीय दल में बाल केंद्र मध्य विद्यालय, बीहट से 3 खिलाड़ियों का चयन काफी मायने रखता है । इससे पूर्व भी हमारे विद्यालय से चार बच्चे बॉल बैडमिंटन में राज्य का शीर्ष खेल पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार हासिल कर चुके हैं । इस वर्ष भी हमारे बच्चे शीर्ष राज्य पुरस्कार के लिए दावेदार हो चुके हैं इस कारण ये उपलब्धि और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है । किलकारी बाल केंद्र मध्य विद्यालय बीहट के इन किशोर खिलाड़ियों के लिए बिहार बाल भवन की निदेशक ज्योति परिहार,

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम पदाधिकारी अनिता ठाकुर, बॉल बैडमिंटन संघ के राज्य सचिव गौरी शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ,तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, अध्यक्ष जिला बॉल बैडमिंटन संघ बेगूसराय विकास कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव रिंकू कुमारी, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबिता देवी, जिलाध्यक्ष क्रिकेट संघ बेगूसराय सुनील कुमार सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, समाजसेवी अजय कुमार सहित कई गणमान्य खेलप्रेमियों ने अपनी बधाइयां और शुभकामनाएं दिया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article