बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत दूसरे दिन उड़ीसा की टीम ने 2-0 से पश्चिम बंगाल को किया पराजित

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत दूसरे दिन सुबह में पुरुष के ग्रुप ए वर्ग के टीमों के बीच दो मैच खेले गये। बताते चलें कि यमुना भगत स्टेडियम, खेल  गांव बरौनी, तेघड़ा में उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के बीच मैच खेला गया, वहीं आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मेघालय एवं चंडीगढ़ के  टीमों के बीच मुकाबला हुआ। यमुना भगत स्टेडियम, खेल  गांव बरौनी, तेघड़ा मे  उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में उड़ीसा की टीम ने 2-0 से पश्चिम बंगाल की टीम को हराया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत दूसरे दिन उड़ीसा की टीम ने 2-0 से पश्चिम बंगाल को किया पराजित 2उड़ीसा के खिलाड़ी वैकेटेश ओरम के  द्वारा ही दोनों गोल दागे गये। पहला गोल 36 मिनट पर एवं दूसरा गोल 77वें मिन पर किया । वही  दूसरी और पश्चिम बंगाल  की  टीम अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इस  मैच मे ओड़िसा ने पहले हाफ में एक गोल एवं दूसरे हाफ में एक गोल दागे। ओड़िसा के एक खिलाड़ी आकाश शाहो को मैच रैफरी ने 69वें मिन में यलो कार्ड दिया, जबकि पश्चिम बंगाल के चार खिलाड़ी यथा देवामोए चक्रवर्ती को 23वें मिनट, सुजौए पाल को 43वें मिनट, जाहिर हुसैन सरदार को 46वें मिनट एवं एसके जियोबुल हुसैन को 84वें मिनट में यलो कार्ड दिया ।

बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत दूसरे दिन उड़ीसा की टीम ने 2-0 से पश्चिम बंगाल को किया पराजित 3आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मेघालय एवं चंडीगढ़ के टीमों के  बीच हुए मुकाबले मे मेघालय ने चंडीगढ़ को एकतरफा रूप से 10-1 से हराया।मेघालय की टीम शुरू से ही अटैक करती रही और पहले 10 मिनट में ही दो गोल दाग दिये। मेघालय की तरफ से दामित्रे क्याजिंग ने 7वें मिनट में पहला गोल किया एवं बनगोनसोन ननजिपलिंग  10वें मिनट में ही दूसरा गोल करने मे सफल हुए।

बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत दूसरे दिन उड़ीसा की टीम ने 2-0 से पश्चिम बंगाल को किया पराजित 4फिर एहसानबुक भुपंग ने 19वें मिनट में तिसरा, 44मिनट में चौथा गोल एवं 53वें मिनट में पांचवा गोल किया। फिर सोहलिंस्टार स्यांकिल ने 60वें मिनट में छठा एवं लोविंगस्टार सुटिंग ने 62वें मिनट में सांतवा गोल किया। सब्टीच्यूट के तौर पर आये समबोरलंग लंगटे ने 77वें, 82वें एवं 87वें मिनट में आठवां, नवां एवं दशमा गोल दाग दागा।

बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत दूसरे दिन उड़ीसा की टीम ने 2-0 से पश्चिम बंगाल को किया पराजित 5वही  दूसरी  और चंडीगढ़ की टीम से खिलाड़ी नोडिट ने 47वें मिनट में अपना पहला गोल किया जो टीम की पूरे मैच मे एक मात्र गोल रही। मेघालय की टीम के लगातार गोल से चंडीगढ़ की टीम कभी मैच में आ ही नही सकी।दोनों स्टेडियम मे हुए दोनों मैच रोमांच से भरा रहा , विजेता टीमें मे खुशी की लहर साफ़ दिखी

Share This Article