Header ads

बरौनी का गोपाल जूनियर शतंरज प्रतियोगिता का बना चैम्पियन

DNB Bharat

बरौनी टाउन क्लब द्वारा दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का टाउन क्लब बरौनी में किया गया आयोजन। टाॅप थ्री खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला शतरंज संघ के बैनर तले बरौनी टाउन क्लब में टाउन क्लब बरौनी के द्वारा दो दिवसीय जूनियर शतंरज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेहद रोमांचक शतंरज प्रतियोगिता में नाॅक आउट टच एण्ड मूभ नियम के आधार पर 05 राउंड का खेल हुआ। प्रतियोगिता में समीर सिन्हा, गंगेश मिश्र, गोपाल कुमार, शिवम कुमार, प्रेम कुमार, सुनील कुमार, सुबोध कुमार, पाण्डेय, सन्नी कुमार, मोहन मिश्र आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने अनुशासित खेल का प्रदर्शन किया।

बरौनी का गोपाल जूनियर शतंरज प्रतियोगिता का बना चैम्पियन 2

जिसमें 04 अंक के साथ बरौनी के गोपाल मिश्रा ने बाजी मारी और चैम्पियन बनें। वहीं शिवम कुमार प्रोग्रेसिव एवं बकल के आधार पर 3.5 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे जबकि 3.5 अंक के साथ प्रेम कुमार तीसरे स्थान पर रहे। तीनों खिलाड़ियों मुख्य अतिथि शतरंज संघ जिला अध्यक्ष नीरज कुमार एवं शिक्षक संदीप कुमार के द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पूरे प्रतियोगिता में फिडे नियम के तहत शतरंज घड़ी एवं 25 मिनट (10 सेकेंड इंक्रिजमेंट) टाइम के आधार पर खेला गया।

- Advertisement -
Header ads

वहीं जिला शतरंज संघ अध्यक्ष नीरज कुमार ने शतंरज विशुद्ध रूप से मांसिक संतुलन एवं गणितीय गणना का सह मात का खेल है। आगामी दिनों में बरौनी टाउन क्लब में टीम चैम्पियनशिप शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रस्तावित है। काफी कम समय में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन के लिए बरौनी टाउन क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं

वहीं दो दिवसीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सत्यम प्रकाश एवं किशन कुमार मौजूद थे। तो जिला संयुक्त सचिव जय कुमार मिश्र, संदीप कुमार, गोपाल चौधरी, संयुक्त सचिव गोपाल कुमार, सुमन कुमार मिश्र, सुधांशू मिश्र डब्लू, शंभु कुमार, लाल बाबू राय आदि ने शतरंज प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया।

 

 

TAGGED:
Share This Article