वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रतनपुर की टीम ने 3-1 से पिढ़ौली टीम को किया पराजित

DNB Bharat Desk

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के दादपुर गांव में आदर्श क्लव दादपुर के द्वार आयोजित जिला स्तरीय वॉली वॉल सील्ड प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में रतनपुर की टीम ने 3/1से पिढौली के टीम को पराजित कर के सील्ड पर जमाया कब्जा.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रतनपुर की टीम ने 3-1 से पिढ़ौली टीम को किया पराजित 2मुख्य अतिथि के रूप मे सीने स्टार अमय कश्यप थे उक्त टीम को मुख्य अतिथि के द्वार सील्ड प्रदान किया गया पिढौल के टीम के निक्कू को मैन आफ द सीरीज एवं रतनपुर के टीम के रोहित कुमार को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उक्त मौके पर रामजी चौधरी प्रभात कुमार संजय कुमार रजनीश कुमार गौतम कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

- Sponsored Ads-

 

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article