एनएच 28 पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से ज़ख़्मी, एक युवक को गंभीर हालत में भेजा सदर अस्पताल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस स्थित पटेल चौक पर एनएच 28 पार करने के दौरान एक बाईक सवार दो व्यक्ति अज्ञात वाहन के चपेटे में आ गया। जिससे वह दोनों गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। घटना की सुचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहूंच दोनों जख्मियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया।

एनएच 28 पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से ज़ख़्मी, एक युवक को गंभीर हालत में भेजा सदर अस्पताल 2जहां से बेहतर इलाज हेतु एक युवक को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए छोटू कुमार एवं पूर्व उप मुखिया हाजीपुर पंचायत कन्हैया कुमार ने बताया कि हाजीपुर टोला वार्ड नंबर -12 निवासी विक्रम महतों का उम्र करीब 17 वर्षीय प्रियांशु कुमार एवं राजपति महतों के 40 वर्षीय पुत्र संजय महतों निजी कारणों से आलापुर की तरफ गया था।

- Sponsored Ads-

एनएच 28 पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से ज़ख़्मी, एक युवक को गंभीर हालत में भेजा सदर अस्पताल 3जहां से वापस घर लौटने के दौरान पटेल चौक पर एन एच 28 पार करने के दौरान अज्ञात वाहन के चपेटे में आ गया और दोनों गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। जिसमें एक युवक 17 वर्षीय प्रियांशु कुमार को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article