करंट लगने से 35 वर्षीय महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB BHARAT DESK

वीरपुर थाना क्षेत्र के गेनहरपुर पंचायत के वार्ड नं 5 बरहरा गांव के निवासी बमबम दास की 35 वर्षीय पत्नी किरण देवी की मौत बुधवार को करंट लगने से हो गई।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।जहां एकतरफ पूरा परिवार नव वर्ष के मौके पर जश्न मना रहा तो दूसरी ओर करंट लगने से मौत होने के बाद गम में तब्दील गया। परिजनों ने बताया कि वह अपनी घर में निपा पोती कर साफ सफाई करके बोर्ड में लगे स्विच को ऑन कर पंखा चालू कर भिंगें कपड़े को सूखा रही थी।

- Sponsored Ads-

इसके बाद स्विच ऑफ करने गयी इसी दौरान करंट लगने से तत्क्षण मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी ज्यों ही स्थानीय लोगों को मिली त्यों ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।वह अपने पीछे दो छोटे छोटे पुत्र-और दो छोटी छोटी पुत्री को पति के भरोसे छोड़कर गयी है। पत्नी की दर्दनाक मौत और चार छोटे छोटे बच्चों की परवरिश की समस्या से बम-बम दास के सामने दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया है।

करंट लगने से 35 वर्षीय महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार , महिला पुलिस पदाधिकारी माया कुमारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मौके पर उप प्रमुख सुबोध पासवान,मुखिया अशोक पासवान,उप मुखिया अजित महतों आदि ने पीड़ित परिवार के घर जाकर सांत्वना देते हुए कहा हर सम्भव सरकारी मदद दिलाया जाएगा।

Share This Article