समस्तीपुर में अगलगी में सिलिंडर ब्लास्ट में 6 जख्मी, जले चार घर

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

खबर समस्तीपुर से है जहां आग लगने से चार घर जल कर राख हो गया जबकि सिलिंडर ब्लास्ट होने से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना समस्तीपुर के रामपुर जलालपुर वार्ड संख्या 22 की है जहां बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने चार घरों को अपनी आगोश में ले लिया।

- Sponsored Ads-

अगलगी की वजह से घर में रखे सिलिंडर भी बलास्ट करने लगे जिसमें करीब 6 व्यक्ति जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अगलगी की घटना में बुटन दास, चंदेसर दास, सोमन दास, राजेश दास का घर और घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। जबकि सिलिंडर ब्लास्ट की वजह से सुरेन्द्र चौधरी, गुलशन कुमार, रंजीत साह, अमरजीत साह सहित अन्य लोग झुलस गए।

सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन और नुकसान का आंकलन करने में जुट गए हैं। मामले में अंचलाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि जल्द ही सभी पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Share This Article