खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किया गया पौधारोपण

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

खोदाबंदपुर प्रखंड के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड के मेघौल एवं मेघौल स्थित श्री दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय में वीडियो नवनीत नमन मुखिया पुरुषोत्तम सिंह पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में साफ सफाई एवं पौधारोपण किया गया।

खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किया गया पौधारोपण 2इस अवसर पर उत्साह पूर्वक पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक नीरज कुमार विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान वार्ड सदस्य रामेश्वर पासवान सहित अनेक स्वच्छता ग्राही एवं शिक्षकों ने भाग लिया।  इस मौके पर वीडियो ने कहा स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन आज के दौर में काफी महत्वपूर्ण हो गया है ।

- Sponsored Ads-

खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किया गया पौधारोपण 3समय रहते यदि हम लोग सचेत नहीं हुए तो आने वाले दिनों में जल संकट एवं ऑक्सीजन का संकट गहरा हो जाएगा। जिससे संपूर्णसमष्टि को खतरा है। समय रहते हम सबको अपने आस पास में साफ सफाई तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि हमारे संत ति को आने वाले दोनों में कोई परेशानी नहीं हो।

खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किया गया पौधारोपण 4आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रनाध्यापक मधुसूदन पासवान ने किया सबकी धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक न्यूटन कुमार ने किया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article