खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किया गया पौधारोपण
डीएनबी भारत डेस्क
खोदाबंदपुर प्रखंड के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड के मेघौल एवं मेघौल स्थित श्री दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय में वीडियो नवनीत नमन मुखिया पुरुषोत्तम सिंह पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में साफ सफाई एवं पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर उत्साह पूर्वक पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक नीरज कुमार विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान वार्ड सदस्य रामेश्वर पासवान सहित अनेक स्वच्छता ग्राही एवं शिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर वीडियो ने कहा स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन आज के दौर में काफी महत्वपूर्ण हो गया है ।
समय रहते यदि हम लोग सचेत नहीं हुए तो आने वाले दिनों में जल संकट एवं ऑक्सीजन का संकट गहरा हो जाएगा। जिससे संपूर्णसमष्टि को खतरा है। समय रहते हम सबको अपने आस पास में साफ सफाई तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि हमारे संत ति को आने वाले दोनों में कोई परेशानी नहीं हो।
आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रनाध्यापक मधुसूदन पासवान ने किया सबकी धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक न्यूटन कुमार ने किया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट