खगड़िया: डॉ भीम राव अंबेडकर को लोकसभा में अपमान भरी बात कहने पर अमित शाह का पुतला दहन

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया डॉ भीम राव अंबेडकर  को लोकसभा में अपमान करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेसजनों एवं समर्थकों ने जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया से विरोध प्रदर्शन करते हुए राजेंद्र चौक के समीप पी एम नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया

- Sponsored Ads-

खगड़िया: डॉ भीम राव अंबेडकर को लोकसभा में अपमान भरी बात कहने पर अमित शाह का पुतला दहन 2अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी को लोकसभा में अपमान किया गया जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश में सभी जातियों एवं धर्मों को एक समान मानते थे, बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर ने देश को सुचारू रूप से चलाने हेतु संविधान के रूप में एक ऐसा ग्रंथ दिया है, जिसे एन डी ए की मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आगे कर लोकतंत्र एवं संविधान को खत्म करने का षडयंत्र रच दिया है।

खगड़िया: डॉ भीम राव अंबेडकर को लोकसभा में अपमान भरी बात कहने पर अमित शाह का पुतला दहन 3उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश में छुआछूत खत्म करने एवं शोषितों, वंचितों एवं दलितों के उत्थान करने का काम किया और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया वैसे महान शख्सियत के खिलाफ अपमान करना कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और अमित शाह के खिलाफ एवं गृह मंत्री पद से इस्तीफा की मांग को लेकर संसद से सड़क तक लड़ाई जारी रहेगी।

Share This Article