डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया डॉ भीम राव अंबेडकर को लोकसभा में अपमान करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेसजनों एवं समर्थकों ने जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया से विरोध प्रदर्शन करते हुए राजेंद्र चौक के समीप पी एम नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी को लोकसभा में अपमान किया गया जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश में सभी जातियों एवं धर्मों को एक समान मानते थे, बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर ने देश को सुचारू रूप से चलाने हेतु संविधान के रूप में एक ऐसा ग्रंथ दिया है, जिसे एन डी ए की मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आगे कर लोकतंत्र एवं संविधान को खत्म करने का षडयंत्र रच दिया है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश में छुआछूत खत्म करने एवं शोषितों, वंचितों एवं दलितों के उत्थान करने का काम किया और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया वैसे महान शख्सियत के खिलाफ अपमान करना कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और अमित शाह के खिलाफ एवं गृह मंत्री पद से इस्तीफा की मांग को लेकर संसद से सड़क तक लड़ाई जारी रहेगी।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट