नालंदा:जीएसटी में राहत से व्यापारियों और उपभोक्ताओं को फायदा,मंत्री सुनील कुमार, बिहारशरीफ में व्यापारियों संग की संवाद, मंत्री ने बताया जीएसटी में हुए बदलाव

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने आज नालंदा जिले के बिहारशरीफ में स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की और जीएसटी में दी गई राहत की जानकारी साझा की।उन्होंने कहा कि आवश्यक और रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी में कमी से न केवल व्यापारियों को, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा।

इस पहल के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। यह संवाद कार्यक्रम व्यापारियों को जीएसटी के नए प्रावधानों और हालिया बदलावों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

नालंदा:जीएसटी में राहत से व्यापारियों और उपभोक्ताओं को फायदा,मंत्री सुनील कुमार, बिहारशरीफ में व्यापारियों संग की संवाद, मंत्री ने बताया जीएसटी में हुए बदलाव 2वहीं, प्रशांत किशोर द्वारा लगातार एनडीए नेताओं को निशाना बनाने के सवाल पर मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि चुनाव के समय जो लोग खुद को लोकप्रिय नहीं बना पाते, वे दूसरों पर छींटाकशी शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा जनहित की बात करती है और ऐसी बातों से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

Share This Article