घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा चौक के समीप की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में भवन निर्माण में काम में कर रहे हैं एक मजदूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा चौक के समीप की है। मृतक युवक की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा के रहने वाले विश्वनाथ पंडित का पुत्र राकेश पंडित के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि आज राकेश पंडित हेमरा चौक स्थित एक बिल्डिंग में पिलर ढलाई का काम कर रहा था। इस दौरान वह करंट के चपेट में आ गया। जिससे छत से नीचे गिर गया। वहीं छत से नीचे गिरने के दौरान राकेश पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में आनन फानन में वहां पर काम कर रहे मजदूरों उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही मौत की सूचना मिलते ही मजदूरों में कोहराम मच गया । परिजनों का रो रो कर हाल बुरा हो गया। हालाकी इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को लगी। मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क