टीसी छावड़ा के जन्म दिवस पर आरसीएम पूरे भारत वर्ष में सेवा दिवस के रूप में मना रहा है

DNB Bharat Desk

 आरसीएम परिवार द्वारा मनाया जा रहा आरसीएम दिवस सेवा और संस्कार का संगम है।

डीएनबी भारत डेस्क

त्रिलोकी चन्द्र छावड़ा मेनेजिंग डायरेक्टर आरसीएम परिवार के जन्म दिवस पर पूरे भारत वर्ष में आरसीएम दिवस एवं सेवा दिवस मना रहा है। आरसीएम परिवार बेगूसराय बरौनी द्वारा इस पुनीत अवसर पर बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय, कार्यालय परिसर, डा भीमराव अम्बेडकर पार्क, बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय मार्केट कैम्पस आदि प्रमुख स्थानों पर फलदार एवं छाया दार पौधा का वृक्षारोपण कार्य किया। साथ ही श्रमदान कर उक्त सभी प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया।

- Sponsored Ads-

वहीं इस संबंध में राज पीयूसी आरसीएम सेंटर बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय के संचालक शंभू कुमार सिंह एवं आरसीएम के सिनियर लिडरशीप एचीवर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरसीएम परिवार के संस्थापक सह मेनेजिंग डायरेक्टर आरसीएम त्रिलोकी चन्द्र छावड़ा के जन्म दिवस को आरसीएम दिवस एवं सेवा दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है

टीसी छावड़ा के जन्म दिवस पर आरसीएम पूरे भारत वर्ष में सेवा दिवस के रूप में मना रहा है 2। इसके तहत महिला सशक्तिकरण, सम्पूर्ण शिक्षा, स्वच्छता अभियान, वृक्ष वृद्धि अभियान, व्यसन मुक्ति अभियान, रक्त दान, एम्बुलेंस को मार्ग दें सहित अन्य प्रमुख कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर आरसीएम लीडर धर्मवीर कुमार ने कहा कि आरसीएम केवल मानव जीवन और उसके संसाधन तथा अत्याधुनिक सुविधाओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह संसार के सभी प्राणियों, जीव जन्तुओं तथा मातृभूमि के लिए प्राथमिकताओं में सबसे अग्रणी स्थान पर है।

टीसी छावड़ा के जन्म दिवस पर आरसीएम पूरे भारत वर्ष में सेवा दिवस के रूप में मना रहा है 3यह सभी के लिए है इससे हर कोई लाभान्वित होंगे। वहीं राज पीयूसी सेंटर के संचालक शंभू कुमार सिंह ने कहा कि आरसीएम परिवार द्वारा मनाया जा रहा आरसीएम दिवस सेवा और संस्कार का संगम है। मौके पर पूर्व सरपंच रविन्द्र कुमार, अरविंद पासवान, चन्द्र प्रकाश शर्मा, प्रेम प्रकाश शर्मा, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article