Header ads

नगर निकाय महासंघ बिहार के बैनर तले बिहार शरीफ के टाऊन हॉल में हुई बैठक, नगर निकाय की समस्याओं एवं निराकरण पर की गई चर्चा

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-नगर निकाय संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में बुधवार को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में प्रतिकार सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में नालंदा जिले के सभी नगर निकायों के प्रतिनिधि शामिल हुए। वक्ताओं ने बिहार विधानसभा में विचाराधीन नगर निकाय संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया। उन्होंने इस प्रस्तावित संशोधन को काला कानून करार दिया।

सभा में शामिल प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यह संशोधन निर्वाचित प्रतिनिधियों की शक्तियों को छीनकर अधिकारियों को देने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा और जनता के हितों की अनदेखी होगी।वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और यह कानून सरकार को गिराने की साजिश का हिस्सा है।

- Advertisement -
Header ads

नगर निकाय महासंघ बिहार के बैनर तले बिहार शरीफ के टाऊन हॉल में हुई बैठक, नगर निकाय की समस्याओं एवं निराकरण पर की गई चर्चा 2प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो वे सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आने वाले चुनावों में ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात भी कही। कार्यक्रम के अंत में बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री नितिन नवीन का पुतला फूंका और आदेश की कॉपी को जलाया।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article