एनटीपीसी 84,849 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ भारत की अग्रणी एकीकृत ऊर्जा कंपनी बन चुकी है बरौनी

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में एनटीपीसी लिमिटेड का 51वां स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। जयदीप घोष, परियोजना प्रमुख (बरौनी) ने प्रशासनिक भवन प्रांगण में एनटीपीसी ध्वज फहराते हुए उपस्थित कर्मचारियों, सीआईएसएफ कर्मियों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

- Sponsored Ads-

ध्वजारोहण के उपरांत एनटीपीसी गीत “अंधकार की घोर निशा में ज्योति किरण बनकर हम छाये” सामूहिक रूप से गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति और ऊर्जा से गूंज उठा। अपने संबोधन में जयदीप घोष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश को निर्बाध एवं विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 07 नवम्बर 1975 को एनटीपीसी लिमिटेड की स्थापना की गई थी। आज एनटीपीसी 84,849 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ भारत की अग्रणी एकीकृत ऊर्जा कंपनी बन चुकी है।

एनटीपीसी 84,849 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ भारत की अग्रणी एकीकृत ऊर्जा कंपनी बन चुकी है बरौनी 2वर्ष 2032 तक 150 गीगावॉट की क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 60 गीगावॉट स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर, जल एवं पवन से उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी अब केवल कोयला आधारित उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि हाइड्रोजन, अमोनिया, बैटरी स्टोरेज तथा परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी अग्रसर है। श्री घोष ने एनटीपीसी बरौनी की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस इकाई ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 83.22% पीएलएफ हासिल किया है, जो एनटीपीसी के सभी पावर स्टेशनों में सर्वश्रेष्ठ है।

एनटीपीसी 84,849 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ भारत की अग्रणी एकीकृत ऊर्जा कंपनी बन चुकी है बरौनी 3एनटीपीसी बरौनी में 1000 मेगावॉट-घंटे की क्षमता वाले बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) की स्थापना निकट भविष्य में हरित ऊर्जा के तहत प्रस्तावित है, जो चार घंटे तक 250 मेगावाट ऊर्जा प्रदान कर सकेगा। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हुए स्टेशन ने अब तक लगभग 80,000 पौधों का रोपण किया है तथा 2025-26 में अक्टूबर माह तक 113% ऐश उपयोग हासिल किया है। इसके लिए एनटीपीसी बरौनी के स्टेज-II को काउंसिल ऑफ एनवायर्नमेंटल एक्सीलेंस, मुंबई द्वारा 250-500 मेगावाट श्रेणी में “सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय जल कुशल इकाई पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी बरौनी न केवल विद्युत उत्पादन में बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में भी निरंतर अग्रणी है।

एनटीपीसी 84,849 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ भारत की अग्रणी एकीकृत ऊर्जा कंपनी बन चुकी है बरौनी 4समीपवर्ती गाँवों के स्कूलों को शैक्षणिक सहायता, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर, और शौचालय निर्माण जैसे कार्यों से सशक्त किया जा रहा है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्थानीय लोगों को घर-घर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। बेगूसराय जिले में 89 स्थलों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इस वर्ष दूसरी बार बालिका सशक्तिकरण मिशन (जीईएम) कार्यक्रम का सफल आयोजन भी एनटीपीसी बरौनी में किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर एनटीपीसी लिमिटेड ने भी कई उपलब्धियाँ अर्जित की हैं — टाइम वर्ल्ड की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची 2025, फोर्ब्स ग्लोबल 2000 में 368वीं रैंक, एफआईसीसीआई-सीएसआर पुरस्कार (महिला सशक्तिकरण) तथा इंडियन नेशनल सोलर अवार्ड 2025 इनमें प्रमुख हैं।

एनटीपीसी 84,849 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ भारत की अग्रणी एकीकृत ऊर्जा कंपनी बन चुकी है बरौनी 5एनटीपीसी बरौनी को भी इस वर्ष एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड के तहत “प्लैटिनम पुरस्कार” तथा टस्कर पुरस्कार 2025 में संचार क्षेत्र में दो सिल्वर प्राइज से सम्मानित किया गया है।समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए चार कर्मचारियों को “पावर एक्सेल” पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन केक काटने और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ने के साथ हुआ। समारोह में एनटीपीसी परिवार, सीआईएसएफ कर्मी एवं सहयोगी संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share This Article