ग्रामीणों ने पीटा था दो युवकों को, 1 की मौत के बाद पुलिस ने सरपंच को किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भवानंदपुर के सरपंच राजाराम पासवान एवं अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से नाराज स्थानीय लोगों ने बीरपुर थाना घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आपको बताते चलें कि वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर में शुक्रवार के सुबह बकरी चोरी के आरोप में दो युवक को पकड़ कर लोगों ने पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी।

- Sponsored Ads-

पिटाई में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।घायल अवस्था में दोनों युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मोहित कुमार की मौत हो गई थी जबकि राहुल कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे बेगूसराय सदर अस्पताल से दूसरे जगह रेफर कर दिया है।

मौत के बाद पुलिस ने गांव के सरपंच राजाराम पासवान एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी कर लिया है। गिरफ्तारी से गुस्साए लोगों ने बीरपुर थाना पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर वीरपुर थाना की पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है।

Share This Article