वीरपुर थाना परिसर में जनता दरबार के नाम पर की गयी खानापूर्ति, 32 आवेदन में मात्र एक का हुआ निष्पादन

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना परिसर स्थित प्रतिक्षालय में शनिवार को विभागीय आदेश के आलोक में पुलिस पदाधिकारी माया कुमारी और राजस्व कर्मचारी राधे श्याम कुमार के नेतृत्व में भूमी से संबंधित विवादों को निष्पादित करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें उक्त पदाधिकारियों के द्वारा पूर्व के 32 मामलों की सुनवाई किया गया।

मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व के 32 मामलों में से एक मामले को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया। जबकि आज 1नया मामला का आवेदन आया हैं। बताते चलें कि राजस्व विभाग द्वारा जनता दरबार के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है यहां मामला का निष्पादन नहीं बल्कि समझौता किया जाता है ना कि जमीनी विवाद का निष्पादन किया जाता है।

आम लोगों को उम्मीद रहता है कि जनता दरबार में मामले का निष्पादन किया जाएगा. लेकिन वहां तो शुद्ध रुप से निष्पादन के बदले समझौता कर छोड़ दिया जाता है और लोग दिनप्रति दिन उलझते चले जाते हैं।मौके पर राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार समेत दर्जनों फरीयादी मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -