प्रेम प्रशंग में भागी लड़की बछवाड़ा थाना में किया आत्मसमर्पण

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के बहरामपुर गांव से विगत दिनों प्रेम प्रशंग में गायब लड़की पुलिस दबिश के कारण गुरूवार की शाम बछवाड़ा थाना में आत्मसमर्पण किया । मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि विगत दिनो बहरामपुर पंचायत निवासी लड़की के नाना ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर कहा कि मेरी नतनी का घर तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव है वो पढ़ाई को लेकर अपने ननिहाल मेरे घर बहरामपुर में रहती थी।

- Sponsored Ads-

उक्त लड़की इंटर की छात्रा है, विगत दिनों अपने ननिहाल बहरामपुर से कोचीन पढ़ने जा रही थी.उसी दौरान मेरे ही गांव के सरायनुर नगर हनुमान मंदिर के समीप दो बाइक पर पांच युवक ने मेरी नतनी को अपहरण कर फरार हो गया। नतनी के अपहरण के बाद काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि आवेदन के उपरांत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान के दौरान बछवाड़ा थाना कि पुलिस के द्वारा लड़की बरामदगी को लेकर आरोपी के घर लगातार छापेमारी कर रही थी।

जिससे पुलिस दबिश के कारण लड़की ने गुरुवार की शाम बछवाड़ा थाना परिसर में आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि अपहृत लड़की से पुछताछ के उपरांत शुक्रवार को 164 बयान हेतू बेगूसराय न्यायालय भेजा गया है। न्यायालय के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article