बेगूसराय में भीषण अग्निकांड में दस से अधिक दुकान और घर जलकर पूरी तरह से राख, आग लगने 15 से 20 लाख का नुकसान

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। जहां  भीषण अग्निकांड में 10 से अधिक दुकान और घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। इस दौरान आग लगने से मौके से काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।  आगलगी में तकरीबन 15 से 20 लाख की क्षति हुई है। 

बेगूसराय में भीषण अग्निकांड में दस से अधिक दुकान और घर जलकर पूरी तरह से राख, आग लगने 15 से 20 लाख का नुकसान 2घटना के बाद दुकानदारो में कोहराम मचा हुआ है। यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट के पास की है। वहीं  घटना के बाद पीड़ित दुकानदारो के परिवारों बालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।  घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात तेज हवा चल रही थी। इसी दौरान अचानक तेज हवा में बिजली का तार टकराने से चिंगारी निकलने से एक दुकान में आग लग गई। आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि धीरे-धीरे आसपास के दुकान सहित घरों को भी अपने चपेट में ले लिया।

बेगूसराय में भीषण अग्निकांड में दस से अधिक दुकान और घर जलकर पूरी तरह से राख, आग लगने 15 से 20 लाख का नुकसान 3वही आग लगने के बाद लोग अपने स्तर से आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन आग बुझा नहीं सका और धू धू कर दुकान और घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से आग लगने के बाद घर और दुकान जलकर राख हो रहा है। लोग जब तक कुछ समझ पाते तेज हवा के कारण आग विकराल रूप ले लिया।भीषण आग ने आसपास के 10 से अधिक दुकान और घर को अपने लपेटे में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सके। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

बेगूसराय में भीषण अग्निकांड में दस से अधिक दुकान और घर जलकर पूरी तरह से राख, आग लगने 15 से 20 लाख का नुकसान 4मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी दुकान और घर जलकर राख हो गए थे। इसके बाद दमकल की टीम ने आग बुझा कर काबू पाया।  अग्निकांड में राजीव कुमार निषाद, ठसा निषाद, संजय झा, प्रकाश झा, कुंदन निषाद, श्री निषाद एवं मौलवी साहब के अलावा 4-5 अन्य लोगों का दुकान और घर जलकर राख हो गया।स्थानीय रौदी कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि तेज हवा में बिजली का तार टकराने से चिंगारी निकलने से आग लगी है।

बेगूसराय में भीषण अग्निकांड में दस से अधिक दुकान और घर जलकर पूरी तरह से राख, आग लगने 15 से 20 लाख का नुकसान 5फिलहाल घटना के बाद पीड़ित परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है। यह लोग यहां NH-31 के किनारे होटल एवं पूजा सामग्री आदि की दुकान चलाते थे एवं दुकान के पीछे ही सपरिवार रहते भी हैं।

Share This Article