घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। जहां भीषण अग्निकांड में 10 से अधिक दुकान और घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। इस दौरान आग लगने से मौके से काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आगलगी में तकरीबन 15 से 20 लाख की क्षति हुई है।
घटना के बाद दुकानदारो में कोहराम मचा हुआ है। यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट के पास की है। वहीं घटना के बाद पीड़ित दुकानदारो के परिवारों बालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात तेज हवा चल रही थी। इसी दौरान अचानक तेज हवा में बिजली का तार टकराने से चिंगारी निकलने से एक दुकान में आग लग गई। आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि धीरे-धीरे आसपास के दुकान सहित घरों को भी अपने चपेट में ले लिया।
वही आग लगने के बाद लोग अपने स्तर से आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन आग बुझा नहीं सका और धू धू कर दुकान और घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से आग लगने के बाद घर और दुकान जलकर राख हो रहा है। लोग जब तक कुछ समझ पाते तेज हवा के कारण आग विकराल रूप ले लिया।भीषण आग ने आसपास के 10 से अधिक दुकान और घर को अपने लपेटे में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सके। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी दुकान और घर जलकर राख हो गए थे। इसके बाद दमकल की टीम ने आग बुझा कर काबू पाया। अग्निकांड में राजीव कुमार निषाद, ठसा निषाद, संजय झा, प्रकाश झा, कुंदन निषाद, श्री निषाद एवं मौलवी साहब के अलावा 4-5 अन्य लोगों का दुकान और घर जलकर राख हो गया।स्थानीय रौदी कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि तेज हवा में बिजली का तार टकराने से चिंगारी निकलने से आग लगी है।
फिलहाल घटना के बाद पीड़ित परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है। यह लोग यहां NH-31 के किनारे होटल एवं पूजा सामग्री आदि की दुकान चलाते थे एवं दुकान के पीछे ही सपरिवार रहते भी हैं।
डीएनबी भारत डेस्क