श्री कृष्णाष्टमी मेला की तैयारी को लेकर बैठक
डीएनबी भारत डेस्क
तेघरा के ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला की तैयारी को लेकर अटल कलाम भवन तेघरा मे मेला कमेटी और प्रशासन के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमे तेघरा के श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष सचिव के साथ मेला की विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व मे बैठक की गयी जिसमे अनुमंडल के सभी पदाधिकारियो ने भाग लिया।
सदस्यो से मेला को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। मेला मे प्रशासन के तरफ से पीने का पानी के लिए जगह जगह टेंकर का व्यवस्था, चलंत शौचालय की व्यवस्था के आलावे सुरक्षा को लेकर प्रशासन की अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। मेला मे हर पंडाल पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की जायेगी। चिन्हित जगहो पर एम्बुलेंस, अग्निशमन की गाड़ी लगी रहेगे।
मेला मे कन्ट्रोल रूम से सीसीटीवी केमरा से निगरानी की जायेगी। वही हर पंडाल मे अतिरिक्त सीसीटीवी केमरा लगाने अग्निशमन कीट की व्यवस्था मेला कमिटी को करने का निर्देश दिया गया है। बताते चले की मथुरा वृन्दावन के बाद तेघरा मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है जहां बिहार के विभिन्न जिलो के आलावे यूपी बंगाल नेपाल से लोग आकर भगवान श्री कृष्ण का दर्शन कर मेला का आनंद लेते है।
तेघरा मे लगभग पांच किलोमीटर की परिधी मे मेला का आयोजन किया जाता है जहां मनोरंजन के अनेक साधन मौजूद रहते हैं। विभिन्न प्रकार के टावर झुला, मौत का कुआ, ड्रेगन, रेलगाड़ी, जादूगर, सहित अन्य प्रकार के झुला लगाया जा रहा है। वही मीनी बाजार और तरह तरह के दुकाने लगने शुरू हो गये है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला का लोगो को इन्तजार रहता है और पांच दिन तक तेघरा भक्तिमय बना रहता है जहां मुम्बई, कलकत्ता, चेन्नई, सहित अन्य जगहो से पंडाल के कारीगर दिन रात एक करके बड़े बड़े पंडाल को तैयार करने मे लगे हुए है।इसबार 27 अगस्त को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा।