Header ads

सोनपुर मेला में सप्ताह भर के इंतजार के बाद चालू हुआ थियेटर का शो, इसके लिए प्रशासन ने रखी कड़ी शर्त

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला से है जहां स्थानीय लोग और थियेटर संचालक को प्रशासन द्वारा लाइसेंस नही मिलने को लेकर अनिश्चितकालीन के लिए सोनपुर मेला की दुकानें बंद कर हड़ताल पर चले गए थे। स्थानीय लोगो और थियेटर संचालक का कहना है कि बीते 25 नंवबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उद्धघाटन किया था लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आज तक झूला,थियेटर की लाइंसेंस नही मिला है।जिसके कारण लाखो की घटा हो रहा है।

सोनपुर मेला में सप्ताह भर के इंतजार के बाद चालू हुआ थियेटर का शो, इसके लिए प्रशासन ने रखी कड़ी शर्त 2 वही मेला में आए कश्मीर से गर्म कपड़ा दुकानदार वासी अल्ताफ का कहना है की मेला में थियेटर बंद होने से दुकानदारी नही हो रही है। मेला में थियेटर चालू रहता है भीड़ होती है दुकानदारी भी होती है। वही स्थानीय निवासी विनोद सम्राट का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोनपुर मेला को समाप्त करने पर लगे हुए है,मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र नालंदा जिले के राजगीर मेला में आए खेल तमाशा,झूला,थियेटर का लाइंसेंस दिया गया लेकिन सोनपुर मेला के साथ दोहरी नीति अपना रहे है। वही अनिश्चितकालीन के लिए मेला बंद होने के कारण दर्जनों दुकानें बंद पड़ा हुआ है। मेला घूमने आने वाले लोग झूला बंद,थियेटर बंद होने से निराश हो गये है।

- Advertisement -
Header ads

सोनपुर मेला में सप्ताह भर के इंतजार के बाद चालू हुआ थियेटर का शो, इसके लिए प्रशासन ने रखी कड़ी शर्त 3आखिरकार सोनपुर मेला में थिएटरों को मिला लाइसेंस, रखी गई ये शर्त:-

सोनपुर मेले में थिएटर के लिए लाइसेंस देने को सारण जिला प्रशासन राजी हो गया है। इसे लेकर आठ दिनों से चली आ रही तनातनी समाप्त हो गई। हालांकि लाइसेंस देने की हामी प्रशासन ने दिनभर की मेलाबंदी के बाद शाम को भरी। सशर्त लाइसेंस देने का फैसला किया गया है।

सोनपुर मेला में सप्ताह भर के इंतजार के बाद चालू हुआ थियेटर का शो, इसके लिए प्रशासन ने रखी कड़ी शर्त 4पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों के प्रतिनिधियों व व्यवसायियों के साथ लंबी बैठक के बाद लाइसेंस जारी करने को लेकर सहमति दे दी। सारण के एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि थिएटर संचालकों को इस शर्त पर लाइसेंस जारी किए जाएंगे कि किसी भी हाल में अश्लीलता न हो। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।साथ ही संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे इसका प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे।

सोनपुर मेला में सप्ताह भर के इंतजार के बाद चालू हुआ थियेटर का शो, इसके लिए प्रशासन ने रखी कड़ी शर्त 5रात दस बजे के बाद ध्वनि प्रदूषण के नियमों के तहत किसी भी हाल में थिएटर के बाहर आवाज नहीं जाने का सख्त निर्देश दिया गया है। दिनभर मेला बंद होने के सवाल पर एसपी ने कहा कि उन्होंने बंद नहीं कराया था।मालूम हो कि थिएटरों को लाइसेंस जारी करने को लेकर बीते मंगलवार को नर्तकियों ने जमकर हंगामा मचाया था। मामले में सात नर्तकियों समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसके विरोध में पूरे दिन मेला बंद रहा।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article