यूपी के डीजीपी और एडीजी पहुंचे सीएम आवास, चल रही हाई लेवल मीटिंग, अखिलेश यादव ने…..

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां भारी बवाल की आशंका बढती जा रही है वहीँ दूसरी तरफ राजनीति शुरू हो गई है. इसके साथ ही इधर हत्याकांड के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी और एडीजी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं और वहां मुख्यमंत्री के साथ हाई लेवल मीटिंग हो रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस की कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त हत्या कर दी जब पुलिस अतीक अहमद की मेडिकल जांच करवा कर अस्पताल से वापस थाना लौट रही थी. मामला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके की है जहां माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की उसके बेटे के दफनाने के ठीक बारह घंटे बाद उसकी भी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने के बाद हमलावरों ने खुद पुलिस के सामने हथियार डाल दिए जिसे पुलिस ने पकड़ कर थाना ले आई है.

- Sponsored Ads-

अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है और कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.

Share This Article