भगवानपुर प्रखंड में धूमधाम व समारोह पूर्वक मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
कुछ विद्यालयों में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर:- 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रखंड क्षेत्र में पुरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। वहीं उक्त अवसर पर जहां कुछ संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए वहीं कुछ विद्यालयों में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं उक्त अवसर पर वृहस्पतिवार को पूर्वाह्न लगभग नौ बजे प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार के द्वारा भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय में ध्वजारोहण किया गया, जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मी सहित आस पास के लोग मौजूद थे,
वहीं प्रखंड मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद भगवानपुर थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारीयों की उपस्थिति में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने के द्वारा ध्वजारोहण किया। वहीं प्रखंड परिसर स्थित पीएचसी भगवानपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही प्रखंड मुख्यालय के बगल में स्थित देव कोचिंग सेंटर में उक्त कोचिंग संचालक प्राचार्य सह प्रबंधक देवेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। वहीं रघुनंदनपुर गांव स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी में एकेडमी के डायरेक्टर मनोज कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
वहीं प्रखंड क्षेत्र स्थित तेयाय ओपी परिसर में तेयाय ओपी प्रभारी चंद्रकांत कुमार ने थाना कर्मी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। साथ ही उक्त अवसर पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने तेयाय ओपी प्रभारी चन्द्रकांत कुमार को शहीद भगत सिंह व अन्य शहीदों का तैल चित्र भेंट कर सम्मानित किया। वहीं काजीरसलपुर पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया सह प्रसिद्ध दुलारपुर मठ के मठाधीश श्री प्रणब भारती,संजात पंचायत भवन पर मुखिया पूनम कुमारी लखनपुर पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया सुरेंद्र कुमार,
महेशपुर पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया श्रीमती रौशन राय, दामोदरपुर पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया राजकुमारी देवी,रसलपुर पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया मुन्ना सहनी,भीठसारी पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया सरस्वती देवी, जोकिया पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया रजनीश सिंह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ में प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह, उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह, उक्रमित मध्य विद्यालय चुरामनचक में प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय पालीडीह में प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार,
मध्य विद्यालय मल्हीपुर में प्रधानाध्यापक प्रकाश रंजन राय, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में अनुमंडल पत्रकार संघ तेघड़ा के कोषाध्यक्ष विजय भारती, साथ ही बनवारीपुर पैक्स में पैक्स अध्यक्ष रमण सिंह ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगा झंडा को सलामी दी। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट