एनटीपीसी बरौनी में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी में केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, एनटीपीसी बरौनी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई। परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का उद्देश्य सभी कर्मचारियों और आम जनता को आयोग के भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता और पारदर्शिता लाई जा सके। जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अधिक से अधिक स्टेक्होल्डर को इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

एनटीपीसी बरौनी में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ 2इसी के मद्देनजर कांति पार्वती +2 स्कूल, महना में साइबर सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही इसी विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। मध्य विद्यालय बीहट में भाषण प्रतियोगिता और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर चांद में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।आगे भी ‘भ्रष्टाचार को ना कहें; राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें’ थीम के साथ सप्ताह भर 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम जैसे वॉकथॉन, निबंध प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, स्लोगन आदि का आयोजन किया जाएगा।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article