पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में साइबर अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीट कर किया बेरहमी से हत्या, आंख भी फोड़े

DNB Bharat Desk

 

हत्या कर शव को घोड़ा घाट में फेका, मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले, मानपुर थाना क्षेत्र के नेवाज़ी बीघा की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के नेवाज़ी बीघा गांव में साइबर अपराधियों ने पुलिस के मुखबीरी करने के आरोप में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक युवक गणेश कुमार के परिजनों ने बताया कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है। मृतक गणेश कुमार के द्वारा साइबर अपराधियों की सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी।

- Sponsored Ads-

पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में साइबर अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीट कर किया बेरहमी से हत्या, आंख भी फोड़े 2इसी से गुस्साए साइबर अपराधियों ने गणेश कुमार का कंचनपुर गांव से एक दर्जन लोगों ने अपहरण कर 12 घंटे अपने पास रखने के बाद लाठी डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया। अपराधियों ने युवक की दोनों आंख भी फोड़ी और हाथ भी तोड़ दिए।

पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में साइबर अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीट कर किया बेरहमी से हत्या, आंख भी फोड़े 3परिजनों ने इस घटना को लेकर नेवाजी बीघा के कोतवाल उपेंद्र पासवान सुरेंद्र चौहान हरीश चौहान विपिन बिहारी चौहान एवं राज निवास के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार भी की है। फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article