प्रशासन व न्यायालय की अवहेलना करते हुए जमीन किया दखल , पीड़ित ने बछवाड़ा थाने में किया शिकायत

DNB Bharat Desk

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव में प्रशासन और न्यायालय की अवहेलना करते हुए जबरन जमीन दखल करने का मामला प्रकाश में आया है । मामले को लेकर रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव निवासी पीड़ित स्वर्गीय अरविंद कुमार राय के पुत्र संजय कुमार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है उन्होंने आवेदन में बताया कि मैं संजय कुमार राय हो मेरा भाई संजीव कुमार दोनों भाई वर्तमान में रोजी रोजगार को लेकर गांव से बाहर रहते हैं ।

- Sponsored Ads-

हमारा पुश्तैनी जमीन नारेपुर गांव में है जिसका बटवारा अभी तक नहीं हुआ है । मेरे चाचा सतीश चंद्र राय न्यायालय में टाइटल सूट कर रखा गया है जो कि मामला अभी कोर्ट में लंबित है । मामला कोर्ट में लंबित रहने के बावजूद भी हमारे चाचा श्री सतीश चंद्र राय ने अपने प्रभाव से मेरे जमीन को अपनी सुपुत्री श्रीमती कल्पना शर्मा  के नाम रजिस्ट्री कर दिया है । जिसकी सूचना मैंने बछवाड़ा थाना में जनता दरबार के दौरान दिया था ।

प्रशासन व न्यायालय की अवहेलना करते हुए जमीन किया दखल , पीड़ित ने बछवाड़ा थाने में किया शिकायत 2जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ के उपरांत दोनों पक्षों को जब तक न्यायालय में मामला लंबित है तब तक उक्त  जमीन पर जाने पर रोक लगा दिया गया था। विगत दिनों मेरे चाचा के द्वारा प्रशासन का आदेश व न्यायालय की अवहेलना करते हुए उक्त जमीन पर असामाजिक लोगों की मदद से उक्त जमीन पर पहुंचकर मेरे द्वारा किया गया घेराबंदी को उखाड़ कर ले गए और जमीन को दखल कर लिया है ।

प्रशासन व न्यायालय की अवहेलना करते हुए जमीन किया दखल , पीड़ित ने बछवाड़ा थाने में किया शिकायत 3उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा जमीन कब्जा करने को लेकर मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना कर सकते हैं । पीड़ित ने बछवाड़ा थाना पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष बछवाड़ा विवेक भारती ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है । मामले की जांच की जा रही है जांचोंप्रांत विधि संवत कार्रवाई की जाएगी ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article