बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबने से एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चक्की चमथा गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबने से एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चक्की चमथा गांव की है। मृतक मासूम बच्चे की पहचान चक्की चमथा गांव के रहने वाले मलिक महतो का पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गई है।  घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि चारों तरफ बढ़ का पानी गांव में आ चुका है।

और बच्चे अपने घर से डेरा पर जा रहा था तभी सड़कों पर पानी चढ़ जाने के कारण बच्चे का पैर फिसल गया था। जिससे वह गड्ढे भर पानी में गिर गया जिससे डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि जब तक घरवालों को जानकारी मिला तब तक में बच्चे उसे पानी में डूब कर मौत हो चुका था।

फिलहाल घटना की सूचना परिजनों के द्वारा बछवारा थाना पुलिस को दी। मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -