बछवाड़ा बाजार में किराए के मकान में रह रहे एक दुकानदार के कमरे में अज्ञात चोरों ने घर रखा हजारो रूपये का सामान चोरी कर फरार

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा बाजार में किराए के मकान में रह रहे एक दुकानदार के कमरे में अज्ञात चोरों ने करीब पन्द्रह हजार रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गया । पीड़ित दुकानदार ने बछवाड़ा थाना में मामले की शिकायत किया है । बछवाड़ा बाजार में लगातार हो रहे चोरी की घटना से बाजार के दुकानदार समेत क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है ।

- Sponsored Ads-

मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार मुजफ्फरपुर जिला निवासी लखीन्दर प्रसाद का पुत्र कुमार मनीष ने बताया कि मै बछवाड़ा बाजार में स्व भुवनेश्वर शर्मा के पुत्र अशोक शर्मा के मकान में रहकर दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं गुरुवार को मैं अपने कमरे में ताला लगाकर अपने पैतृक घर मुजफ्फरपुर चला गया था शुक्रवार की सुबह जब मैं वापस बछवाड़ा बाजार स्थित अपने कमरे पर पहुंचा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे के अंदर रखा कपङा वर्तन समेत सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था ।

बछवाड़ा बाजार में किराए के मकान में रह रहे एक दुकानदार के कमरे में अज्ञात चोरों ने घर रखा हजारो रूपये का सामान चोरी कर फरार 2 उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात किसी अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखा हुआ करीब पंद्रह हजार रुपए का जेवरात व नकदी पांच हजार रुपए लेकर फरार हो गया है । पीड़ित दुकानदार ने मामले की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना पुलिस तत्क्षण घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article