बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत 17 दिसम्बर को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कुर्मा बांध के निकट बाजार जाने के दौरान चमथा रजौली में महिला को गोलीमार कर अपराधियों ने किया था घायल।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के बछवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत चमथा रजौली मे 17 दिसंबर को एक महिला अनिता देवी के पैर में अपराधियों ने गोलीमार कर घायल कर दिया था के मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधीयों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चले की 17 दिसम्बर को बछवाड़ा थानाक्षेत्र के कुर्मा बांध के निकट बाजार जाने के दौरान चमथा रजौली वार्ड नंबर 12 निवासी शंकर महतो की पत्नी 60 वर्षीय अनिता देवी उर्फ गेनी को कुछ अपराधियों द्वारा गोलीमार कर जख्मी कर दिया गया था।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बछवाड़ा अपने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में गुट गए तथा जख्मी महिला अनिता देवी को ईलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया। जहां ईलाजोपरांत जख्मी महिला की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
इस मामले मे एसपी बेगूसराय के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
घटना के संबंध में पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के पास स्थानीय लोगों एवं परिजनों से पुछताछ करते हुए आरोपियों की पहचान स्थापित कर घटना में संलिप्त 03 अपराधी जयराम महतो, अमरेश कुमार एवं पवन महतो को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।