Header ads

बिहार शरीफ में बारिश के कारण स्मार्ट सिटी की खुली पोल,सड़के हुई तालाब में तब्दील,परीक्षार्थियों को आने-जाने में हुई परेशानी

DNB BHARAT DESK

बारिश के कारण जहां-तहां सड़के जाम भी हो गई, दो घंटे के ही झमाझम बारिश में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी की पोल खुल गई है। जल जमाव की स्थिति में दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले बुधवार रात से ही रुक रुक कर नालंदा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वही बहारशरीफ स्मार्ट सिटी झमाझम बारिश के बाद नरक में तब्दील हो गई है।

बिहार शरीफ में बारिश के कारण स्मार्ट सिटी की खुली पोल,सड़के हुई तालाब में तब्दील,परीक्षार्थियों को आने-जाने में हुई परेशानी 2आलम यह है कि लगातार दो घंटे के बारिश के बाद बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के भैसासुर धनेश्वरघाट पुलपर रामचंद्रपुर सोहसराय बड़ी पहाड़ी कई ऐसे रिहायशी इलाके हैं जहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बड़ी पहाड़ी और रामचंद्रपुर इलाके के कई दुकानों में बारिश के कारण नाले का पानी तक घुस गया। बिहार शरीफ की में मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गई।

बिहार शरीफ में बारिश के कारण स्मार्ट सिटी की खुली पोल,सड़के हुई तालाब में तब्दील,परीक्षार्थियों को आने-जाने में हुई परेशानी 3जिससे आने-जाने वाले बीपीएससी अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने आए अभर्थियो को काफी परेशानी हुआ। बारिश के कारण जहां-तहां सड़के जाम भी हो गई। स्थानीय लोगो ने बताया कि महज दो घंटे के ही झमाझम बारिश में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी की पोल खुल गई है। जल जमाव की स्थिति में दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है।

- Advertisement -
Header ads

बिहार शरीफ में बारिश के कारण स्मार्ट सिटी की खुली पोल,सड़के हुई तालाब में तब्दील,परीक्षार्थियों को आने-जाने में हुई परेशानी 4जलजमाव के कारण राहगीरों को चलने में भी कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्ष पूर्व बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला। जिसके बाद अब तक कागजों पर ही स्मार्ट सिटी बन कर रह गया है। धरातल पर इसका कार्य नहीं दिख रहा। जगह-जगह स्मार्ट सिटी के नाम पर मिट्टी खुदाई कर पूरे शहर को नर्क बना दिया गया है। आने वाले वक्त में अगर यही हाल रहा तो जलजमाव के कारण लोग मछली की तरह पानी में तैरते हुए नजर आएंगे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article