बेगूसराय में करंट लगने से आइसक्रीम विक्रेता की मौत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक हादसे में करंट लगने से एक आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं आइसक्रीम विक्रेताओं ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ले की है। मृतक की पहचान विष्णुपुर निवासी रवि कुमार के पुत्र श्याम कुमार के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि श्याम कुमार नाग पंचमी के दिन प्रत्येक दिन की भांति आइसक्रीम बेचने गया था और आइसक्रीम बेचकर जब वह वापस लौटा तो बची हुई आइसक्रीम को फ्रिज में रखने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि लोगों के चिल्लाने के बावजूद भी तकरीबन 15 मिनट तक ना तो मकान मालिक नीचे उतरा और ना ही उसने लाइन बंद की जिससे श्याम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

सहयोगियों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने श्याम कुमार को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया तथा जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने सीधे-सीधे आइसक्रीम दुकानदार सह मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Share This Article