नालंदा: लूना व पिकअप की आमने सामने टक्कर में दो फुफेरे भाई की मौत, फुफ्फा के घर से प्रसाद खा कर लौटने के दौरान हुई घटना

DNB BHARAT DESK

 

परिजनों में मचा कोहराम, बिहटा-सरमेरा टू-लेन के रामपुर मोड़ के समीप की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा टू-लेन के रामपुर मोड़ के समीप लूना और मवेशियों से लदे पिकअप की जबरदस्त टक्कर में दो किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बिन्द थाना क्षेत्र के नीरपुर निवासी बोलर जीत ढाढ़ी का 14 वर्षीय पुत्र राजकुमार ढाढ़ी उर्फ राजा है तो वही दूसरा सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटकी मलावा गांव निवासी रामानंद राम का 15  वर्षीय पुत्र संदीप कुमार है।

- Sponsored Ads-

नालंदा: लूना व पिकअप की आमने सामने टक्कर में दो फुफेरे भाई की मौत, फुफ्फा के घर से प्रसाद खा कर लौटने के दौरान हुई घटना 2दोनों रिश्ते में ममेरा -फुफेरे भाई  हैं। दुर्घटना के बाद पिकअप गड्ढे में पलट गया था। जिस कारण दो मवेशियों की भी जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस और पिस्टल बरामद किया है।जानकारी के अनुसार किशोर फूफा के घर प्रसाद खाने आया था। वापस अपने भाइयों के साथ लूना से घर लौट रहा था। रास्ते में पिकअप से टक्कर हो गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई।

नालंदा: लूना व पिकअप की आमने सामने टक्कर में दो फुफेरे भाई की मौत, फुफ्फा के घर से प्रसाद खा कर लौटने के दौरान हुई घटना 3जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।परिजनों ने बताया कि बहादुर राम और संदीप , राजकुमार को लूना से छोड़ने उसके घर छोटकी मलावा से नीरपुर जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हुआ।  हादसे के बाद पिकअप चालक फरार है।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से सड़क पर बिखरे हथियार-कारतूस भी मिले हैं। इनमें 7 कारतूस और 1 पिस्टल है। हथियार-कारतूस की जांच की जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article