प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में छात्र की पिटाई, छात्र हुआ घायल, अविभावकों ने किया बबाल
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक शिक्षक के द्वारा छात्राओं की पिटाई से नाराज अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर बवाल काटा । अभिभावकों का आरोप है कि आरोपी प्रधानाध्यापक संजय कुमार शराब पीकर स्कूल आते हैं और मामूली बात को लेकर बच्चों की पिटाई करते हैं, जिसमें कई बच्चे घायल भी हो गए हैं । पूरा मामला सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमदपुर की है।
मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया गया। लेकिन लंबे समय तक लोग आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग करते रहे। भी ओ – दरअसल पूरा मामला सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमदपुर की है । छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार शराब का सेवन करते हैं तथा जाति पाति की भावनाओं से भी ग्रसित हैं और वह चुन चुन कर दूसरे जाति के छात्राओं की पिटाई करते हैं।
हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है क्या ये जांच के बाद पता चल पाएगा। फिलहाल छात्रों का आरोप है कि विद्यालय की ही एक महिला शिक्षिका अभिलाषा कुमारी ने कई छात्राओं को कहा था कि वह अपना पासबुक अपडेट कर ले और इसलिए छात्र-छात्राओं को विद्यालय से कुछ घंटे की छुट्टी दी गई थी। लेकिन जब छात्र-छात्रा विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने उन्हें रोका और पूछा किससे पूछ कर बाहर गई थी और लगे हाथ छात्र-छात्राओं की पिटाई शुरू कर दी।
छात्राओं का आरोप है कि संजय कुमार के द्वारा उनके सिर पर भी हमला किया गया जिससे कई छात्र-छात्रा घायल हो गए। जब छात्रों ने अपने अभिभावकों से इसकी शिकायत की तो अभिभावक नाराज हो गए और विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया । हालांकि अब स्थानीय प्रशासन के द्वारा स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है । वहीं आरोपी शिक्षक का कहना है कि एनएच के बगल में यह विद्यालय है और वह नहीं चाहते कि छात्रों के साथ किसी प्रकार का हादसा हो इसलिए वह छात्रों से थोड़ी कड़ाई जरूर करते हैं। लेकिन उन पर लगाए गए तमाम आरोप बेबुनियाद हैं ।
डीएनबी भारत डेस्क